Top News

अंजोरा क्षेत्र के कैफेटेरिया के सामने शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप में बेच रहा था अफीम .

     

दुर्ग ,अंजोरा -दुर्ग पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही दिनांक 14 दिसंबर 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे ग्राम महमरा कैफेटेरिया के पास जीप क्रमांक CG 07 ZD 9956 में रख कर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम तथा डोडा चूरा को अपने जीप में रख कर अवैध रूप से पैसा कमाने हेतु लोगों को बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सुरेंदर सिंह पिता सिंघाड़ा सिंह उम्र 76 वर्ष जो ग्राम चिकली चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग का है जिसे पुलिस द्वारा कादंबरी नगर सरस्वती स्कूल के पास बबलू का किराए का मकान मोहन नगर से पकड़ा गया है 


जिसके कब्जे से काफी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा अफीम घटना में प्रयुक्त जीप वाहन और 1 नग मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब 1,81,000 रुपए बताया जा रहा है जो आरोपी से जप्त किया गया है मादक पदार्थ जिसे अज्ञात लड़कों द्वारा हाईवे पर पहुंचाना बताया जा रहा है जिसे चिल्लर में ट्रक चालकों को बिक्री करना बताया गया है जिसके सप्लाई चैनल को ध्वस्त करने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजोरा ऊनी खेलन सिंह साहू व उनकी टीम की अहम भूमिका रही ।

अपराध क्रमांक -637/25

धारा -18 ख 

15- ख 

27- क 

N d p s एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.

Post a Comment

और नया पुराने