Top News

उतई महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संघ का गठन /सतीश पारख बने अध्यक्ष एवं सचिव बने सुरेंद्र शर्मा



उतई  - शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गई। भूतपूर्व छात्र संघ के प्रभारी डॉ ए के श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम संघ के गठन के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने अपना संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्रारंभ होने के बाद पहली बार भूतपूर्व छात्र संघ का गठन सर्वसम्मति से अत्यंत ही खुशनुमा माहौल में किया गया ।

अध्यक्ष पद के लिए सतीश पारख ,उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र साहू ,सचिव पद के लिए सुरेंद्र शर्मा, सहसचिव पद के लिए उमाकांत चंद्राकर एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी नारायण साहू के नाम को प्रस्तावित और अनुमोदित किया गया। कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए रमेश कुमार देवांगन, अशोक साहू ,युगल किशोर साहू ,विजय चंद्राकर, गजेंद्र कांकडे, मोहित साहू ,शोभेन्द्र सिंह सोनू, पूनम चंद सपहा, कमल नारायण एवं निकलेस बंजारे का नाम मनोनित किया गया। गठन के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शुभा शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के सभी भूतपूर्व छात्र संगठित एवं एकजुट होकर महाविद्यालय के विकास के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अध्यक्ष पद के लिए चयनित सतीश पारख ने कहा कि हमारा प्रथम दायित्व भूतपूर्व छात्र संघ के रजिस्ट्रेशन के लिए कोष  इकट्ठा करना है । सचिव पद के लिए मनोनित सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी सदस्य एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस महाविद्यालय से ही हमारी पहचान है। हम सभी महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो  राकेश मिंज एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सियाराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विद्या पञ्चाङ्गम, डॉ अनसूईया जोगी, एवं भूतपूर्व छात्र वीरेंद्र कुमार साहू, सीताराम, सुनील कुमार ,नरेंद्र कुमार, सूरज बांधे ,लोकेश कुमार चेलक, गुलशन कुमार वर्मा, लेख राम साहू उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने