बिलासपुर - बिलासपुर रेलवे डिवीजन में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब कोरबा से बिलासपुर से आ रही मेमू लोकल ट्रेन ने लालखदान स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मेमू ट्रेन का इंजन और पहला डिब्बा मालगाड़ी के गार्ड केबिन के ऊपर चढ़ गया। हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।
हादसे में अब तक 8 यात्रियों की मौत की पुष्टि शुरुआती जानकारी में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई गई थी, लेकिन रात 8 बजे के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की। वहीं 17 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सिम्स, अपोलो और रेलवे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर, NDRF मौके पर हादसे के बाद बिलासपुर रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और रेलवे पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। गैस कटर की मदद से ट्रेन ड्राइवर के शव को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। मौके पर 140 टन की ब्रेकडाउन क्रेन पहुंच चुकी है, जिसके जरिए क्षतिग्रस्त इंजन और डिब्बों को ट्रैक से हटाने की प्रक्रिया हों रही है



एक टिप्पणी भेजें