महासमुंद - सतनामी समाज ने एक शिक्षिका के साथ जातिसूचक टिप्पणी के विरोध में अजाक थाने का घेराव किया। समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग करते हुए पांच घंटे तक धरना दिया। यह घटना महासमुंद विकासखंड के नस्तीरा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से संबंधित है।
पुलिस प्रशासन ने जिले भर से महासमुंद मुख्यालय अजाक थाने के सामने डटे सतनामी समाज के लोग सुरक्षा के लिए जिले के सभी थानों से पुलिस बल तैनात किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार जुगल किशोर पटेल और नायब तहसीलदार मोहित अमीला मौके पर मौजूद रहे।
उन्होंने समाज प्रमुखों से चर्चा की, लेकिन सतनामी समाज आरोपी की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग पर अड़ा रहा।समाज प्रमुखों ने आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया समाज प्रमुखों ने पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद चंद्राकर की एट्रोसिटी एक्ट में अग्रिम जमानत न्यायालय से खारिज हो चुकी है, फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।सतनामी समाज का कहना है कि प्रभारी प्राचार्य बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित हैं, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो संरक्षण का स्पष्ट संकेत है। समाज ने पुलिस और शिक्षा विभाग को आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे समाज आहत है। प्रिंसिपल ने सतनामी समाज की शिक्षिका पर की थी जातिगत टिप्पणी महासमुंद विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद चंद्राकर ने 13 सितंबर 2025 को मिडिल स्कूल नरतोरा में पदस्थ सतनामी समाज की शिक्षिका पंचकुमारी योगी के साथ जातिगत टिप्पणी की थी। इस मामले में पटेवा थाने में FIR दर्ज की गई थी।
सतनामी समाज का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य को बचाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस अब तक न तो निष्पक्ष जांच कर रही है और न ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। इसी बात से नाराज होकर सतनामी समाज ने अजाक थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मामले पर तहसीलदार जुगल किशोर पटेल का कहना है कि प्रभारी प्राचार्य को नोटिस दिया गया है और तीन दिन का समय जवाब देने के लिए दिया गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो मामले को उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
मौके पर पहुंचे डीईओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय कुमार लहरे पहुंचे और उन्होंने सतनामी समाज को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन समाज के लोगों ने यह आश्वासन मंजूर नहीं किया और कहा कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे। अभी भी सतनामी समाज के लोग अजाक थाने के सामने बैठकर धरना दे रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें