Top News

मामूली विवाद पर युवक की चाकू मार कर हत्या ,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में .


महासमुंद -घोड़ारी रोड पर बीती रात्रि मामूली विवाद के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ारी में हुई। मृतक की पहचान मुकेश ढीढी के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात आर्यन सोनवानी, राजेश मार्कण्डेय और आकाश ध्रुव ग्राम घोड़ारी रोड पर खड़े थे। उसी दौरान मुकेश ढीढी अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और सड़क के बीच खड़े तीनों को साइड में खड़े होने की बात कही। इसी बात पर चारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।

जानकारी के मुताबिक  आरोपी नशे की हालत में थे और उन्होंने गुस्से में आकर अपने पास रखे चाकू से मुकेश पर हमला कर दिया। चाकू लगने से मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर के मेकाहारा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपियों की औपचारिक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर शराबखोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Post a Comment

और नया पुराने