जगदलपुर - नगर पालिक निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि शहर के उद्यानों में लगातार रख–रखाव का अभाव दिखाई पड़ रहा है साफ– सफाई की कमी के कारण से कई जगहों पर कचरो का अंबार सा लगा हुआ है शहीद पार्क में लगातार जनसमुदाय की पार्क में कमी उनके पार्क के प्रति रुचि में कमी का एक बहुत बड़ा कारण पार्क का रखरखाव,असुविधाएं तथा पार्क में असामाजिक तत्वों का जमा वाड़ा लगना है जिस वजह से लोगों का आना-जाना पार्क में कम हो चुका है शहीद पार्क में स्थापित श्री विलख नारायण अग्रवाल जी की मूर्ति के साथ भी असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ की गई इस प्रकार से झीरम शहीदों के स्मारक में भी तोड़फोड़ एवं असामाजिक तत्वों द्वारा नशा पान कर रहे थे नेहरू मंच का भी लगभग यही हाल रहा है । जिसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से भी की गई परंतु लगभग डेढ़ से 2 वर्ष बीत चुके हैं वर्तमान महापौर जी को भी 09– 10 महीने बीतने के बाद अब जाकर महापौर जी को उक्त स्थलों का सुध लेने का समय मिला बावजूद इसके इन स्थलों के सुधार कार्य और रखरखाव की कार्यवाही में कोई भी गति समय अनुसार दिखाई नहीं पड़ रहा है महापौर जी से आग्रह है कि झीरम शहीदों के स्मारक, नेहरू मंच, सुभाष पार्क चित्रकूट प्रपात,शहीद पार्क, नक्षत्र वाटिका, पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में स्थित पार्क, लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थित पार्क और ऐसे सभी स्थलों का देखरेख और रखरखाव पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित कार्यवाही किया जाए तथा हमारे क्षेत्र के गौरव रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के स्मारक एवं मूर्तियों का भी देखरेख रखरखाव अच्छे से किया जाए जिसे देखकर उनके परिजनों, सगे संबंधियों के साथ–साथ शहर वासियों को भी गर्व महसूस हो सके। विशेषकर इन पावन स्थलों को असामाजिक तत्वों से बचाने का प्रयास किए जाए .
जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि शहर के उद्यानों में लगातार रख–रखाव का अभाव दिखाई पड़ रहा है
प्रधान सम्पादक - लोकेश नाग
0

एक टिप्पणी भेजें