Top News

दुर्ग शहर में फिर हुई चाकू बाजी की घटना ,रोज नए नए चाकू बाज हो रहे पैदा, न डर न खौफ किसी का .

दुर्ग - थाना मोहन नगर दिनांक 10 दिसंबर को रात्रि में शंकर नगर दुर्ग निवासी पार्वती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पति योगेश विश्वकर्मा को रात्रि लगभग 10:30 बजे तुषार, चंदन एवं तिलक ने बिना कारण धारदार वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से भाग गए। घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्यु होना बताया।

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक दर्ज कर अपराध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों तुषार, चंदन एवं तिलक को खोजकर हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तारी की गई तथा न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी के नाम ...

तुषार नेताम उर्फ चटनी पिता राजेन्द्र नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी आमा पारा थाना मोहन नगर, दुर्ग।

तिलक वैष्णव उर्फ दादू पिता रेवतीदास वैष्णव, उम्र 22 वर्ष, निवासी आमा पारा थाना मोहन नगर, दुर्ग।

चंदन कुमार साहू पिता उत्तम साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी आमा पारा नया पानी टंकी के पास, मोहन नगर दुर्ग।

जप्ती  घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू .

Post a Comment

और नया पुराने