Top News

बालक आश्रम फुलवारी में बच्चों को स्कूल स्पोर्ट्स ड्रेस वितरण किया गया।

बालक आश्रम फुलवारी में अधीक्षक श्री अजीत कुमार प्रधान एवं प्रधान पाठक श्री महेन्द्र कुमार वर्गे,कु. मंजुलता भोई मेम , कु. खुशी यादव मेम ,श्री आशीष कुमार डड़सेना ओर श्री कमलेश पांडे के गरिमामयी उपस्थित में बच्चों को शानदार स्पोर्ट्स ड्रेस वितरण किया गया।इस अवसर पर अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों को अपने प्रतिभा के साथ न्याय करने तथा समय का सदुपयोग करने एवं अच्छे से पढ़ाई करने को कहा। प्रधान पाठक महोदय अपने उद्बोधन में बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए बनाए रोड मेप पर सविस्तार जानकारी दी।यह जानकारी सहायक शिक्षक रुद्रमणि प्रधान द्वारा दिया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने