Top News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दानवीर भामाशाह बस्ती महासमुन्द "श्री विजयादशमी उत्सव" संचलन एवं उत्सव दादा बाड़ा महासमुंद में सम्पन्न हुआ .

महासमुंद - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दानवीर भामाशाह बस्ती महासमुन्द "श्री विजयादशमी उत्सव" संचलन एवं उत्सव  दादा बाड़ा महासमुंद में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता :- मा. पंकज तिवारी जी  (नगर पुरोहित महासमुन्द) उन्होंने संघ के 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला और सभी स्वयंसेवक मां भारती के सेवा में लगे है उनको शुभकामनाएं दी कार्यकर्म के मुख्य वक्ता 

श्री घनश्याम सोनी जी(प्रांत सहकार्यवाह छ.ग. प्रांत) रहे । उन्होंने संग के संविधान एवं कार्य पद्धति के के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी और शाखा में खेल के माध्यम से एक बालक के मन में देश भक्ति ,परिवार के प्रति जिम्मेदारी और अपना शारीरिक मानसिक विकाश कैसे हो इस इस प्रक्रिया का निर्माण आज से 100 वर्ष पूर्व डाक्टर हेडगेवार जी खेल खेल के माध्यम से 8 दस बच्चों को लेकर जिस बीज को बोए थे वह विशाल वट वृक्ष बन गया है यह जानकारी दी इस कार्यक्रम में कुल 132 स्वयंसेवकों ने बस्ती का संचालन किया जिसमें 6 वर्ष के बालक से लेकर 72 वर्ष के  स्वयं सेवको ने सहभागिता उत्साह के साथ किया  साथ ही विभिन्न समाज और संगठनों ने पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया कार्यकर्म के बारे में बस्ती प्रमुख आशीष जी संजय जी राजेश जी ने दिया ।

Post a Comment

और नया पुराने