दुर्ग - सिकोला भाठा दुर्ग में में सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति द्वारा महाआरती कर छप्पन भोग चढ़ाकर प्रसाद वितरण किए आपको बता दे गणपति बप्पा की धूम चारों तरफ है चाहे गाँव,कस्बा हो चाहे शहर की एक एक चौक चौराहे हो जहां देखो मंगलमूर्ति पधारें है मूर्ति और पंडाल को खूब सजाया गया है और उनकी स्वागत, अभिनंदन से लेकर नित्य पूजा पाठ ,आरती से लेकर महाआरती भोग प्रसाद महा भंडारा का आयोजन उत्सव समितियों द्वारा अपने अपने व्यवस्था व तरीकों से कर रहे हैं उसी तारतम्य में सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति सिकोला भाठा दुर्ग में उत्साहित युवाओं ने प्रथम वर्ष के आयोजन में ही काफी चर्चा में है
हर दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को गणेश पंडाल आने आकर्षित कर रहे हैं सातवें दिन महाआरती का आयोजन किया ,जिसमें शहर के हिन्दू युवा मंच, धर्मरक्षक, सांस्कृतिक संगठन सहित वार्ड के सैकड़ों मातृत्व शक्ति,युवा विंग बच्चे शामिल होकर विघ्नहर्ता के दर्शन और आरती पुण्य कमाएं।
एक टिप्पणी भेजें