भिलाई - हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लगातार 134 वें सप्ताह पर भिलाई रिसाली सेक्टर ब्लाक 31/2 के सामने गार्डन में लगातार पांचवें सप्ताह पर साफ-सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, गाजर घास,झिल्ली, पानी पाउच,पानी बोतल, कागज़ आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। समिति द्वारा पूर्व में लगाए गए फलदार,छायादार,औषधि पौधे की उचित देखभाल की एवं बैनर , पोस्टर के माध्यम से "पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियॉं बरसाओ' एवं "जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ" तथा "खुले में शौच न करें,न ही करने दें,न करवाएं" नारे के साथ आसपास के लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया एवं पौधों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी के लिए वार्ड पार्षद संजू नेताम ने आश्वासन दिया है।
इस जागरूकता अभियान के बारे में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि हमारे इस मुहिम से लोग जागरूक होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। मैं अन्य और लोगों से अपील करता हूं कि स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम से जुड़कर गांव,शहर, महानगर, जिला, संभाग, राज्य,देश में कहीं भी यह जागरूकता अभियान कर सकते हैं स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति हर संभव आपके साथ रहेगी।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ सदस्य विजय सिंह ने आम जनता से समिति की टीम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान से जागरूक होकर इस कार्य को अपने अपने क्षेत्र में करके हमारे इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस अभियान में भिलाई नगर में संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, आजीवन सदस्या श्रीमती तरुणा देशमुख,विजय सिंह, श्याम राय,कार्तिक राम चंद्राकर, महेंद्र यादव,दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्हा शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें