दुर्ग,अंडा - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल अंडा, दुर्ग में भूतपूर्व विद्यार्थियों (एलुमिनीस) का स्नेह समारोह आज दिनांक 04/09/2025 को शाला प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस कार्य क्रम में सत्र 2000 से 2025 के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता प्रदान किए। माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात् सभी अतिथियों,समस्त शाला सदस्यों का स्वागत किया गया।विभा एवं साथियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में स्वागत वंदन ममता वर्मा के द्वारा किया गया।मंच संचालन स्वाति कोठारी के द्वारा करते हुए एलुमिनीस को क्वीज के माध्यम से उन्हें स्कूल में पुरानी यादें शेयर करवा कर पुरस्कृत भी किया गया। भूतपूर्व विद्यार्थियों,
रवि कुमार देशमुख ने बच्चों को अनुशासन में रहने व कड़ी मेहनत करने की सीख दिया। भावेश सिन्हा ने NEET व कृष जोशी ने JEE परीक्षा के विषय में जानकारी दिया। जानवी चंद्राकर ने खेल के प्रति अपनी रूचि बढाने हेतु प्रेरित किया।रूपेश साहू , शेखर ,टीनू, दानेश, दीपांशु,नवीन देशमुख ने अपने अनुभव प्रदान किए। नूतन, वीणा, जागृति, डोमेंद्र, रोनित, प्रवीण,एकता, वैशाली, खूशबू, हर्षित आदि भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।जिसमें पूर्व शाला विकास समिति के अध्यक्ष डी पी चंद्राकर,शाला विकास समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि डी डी साहू, प्रभारी प्राचार्य व्ही पद्मावती, जी आर साहू, रेणुका चंद्राकर, इंदु बंजारे, ममता वर्मा, गीता टंडन , कविता लिमजे, संजय सिन्हा,सरोज यदु, एन खान, एस मेश्राम, सीमा शर्मा, आर देवधरे, एल के देशमुख, सुधा चेलक,बी के यदु, बी आर साहू, भोज साहू, विभा दुबे,श्वेता भिमटे,संध्या दुबे,के के सिन्हा, एम भारती, दामिनी साहू, चांद माला, सुनील, साधना, संतोष की गरिमामई उपस्थिति थी। जी आर साहू के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ,छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के रजत जयंती के शुभ अवसर बच्चों के द्वारा श्वेता भिमटे,व दामिनी साहू के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व विकास,सरकारी योजनाओं को दर्शाती हुई प्रदर्शनी आयोजित किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें